Free में देख सकेंगे IPL के सभी मैच, 1 साल के लिए मिल रहा Hotstar का सब्सक्रिप्शन! बस करना होगा ये काम
देश में IPL 2022 का आरंभ हो चूका है। अगर आप आईपीएल २०२२ को फ्री में देखना चाहते है तो हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है जिसके सहायता से आप सभी मैच का आनंद उठा सकते है वो भी फ्री में।
आइये जानते हैं वह तरीका
यह तरीका है Hotstar सदस्यता, अगर आप सोच रहे है की आप Hotstar के subscription को मुफ्त में कैसे प्राप्त कर सकते हैं, तो हम आपको बता सकते हैं कि ये रिलायंस जियो की सहायता के साथ मुमकिन है ।
जिओ ने हाल ही में दो नए प्रीपेड पैकेज लॉन्च किए हैं, जिससे आप मुफ्त में IPL 2022 मैचों को देख सकते हैं।
आइए इस योजना के मूल्य और लाभ के बारे में जानें।
इस प्लान की validity 55 दिनों की है जिसमे 1GB हाई-स्पीड डेली डेटा मिलता है और अगर आपकी रोज का निर्धारित डेटा सीमा खत्म हो जाती है, तो आपके internet की speed को कम करके 64Kbps कर दिया जाएगा.
Jio Rs 555 Plan
आपको बता दें कि इस प्लान में आपको कोई भी SMS और voice calling वाले बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं.
Jio Rs 555 Plan
555 रुपये की कीमत वाला यह प्लान सभी Jio Apps और Disney+Hotstar के एक साल के मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.
Jio Rs 555 Plan
Jio का यह plan 2,999 रुपये का है जो की कुछ सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है.
Jio Rs 2,999 Plan
इस प्लान में आपको हर दिन के लिए 2.5GB हाई-स्पीड internet , किसी भी network unlimited voice calling और 100 SMS प्रति दिन के बेनिफिट्स मिल रहे हैं.
Jio Rs 2,999 Plan
OTT एक्सेस की बात करें तो ये प्लान सभी Jio Apps के एक्सेस के साथ एक साल के लिए Disney+Hotstar के मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. इस plan की validity पूरे एक साल की है.
Jio Rs 2,999 Plan
ये दो प्लान हैं जिन्हें Jio ने खासतौर पर IPL 2022 के लिए लॉन्च किया है।
इसी के साथ हम आपको ये भी बता दें कि इस प्लान का लाभ जियो के प्रीपेड यूजर्स उठा सकते हैं जो पिछले 28 दिनों से किसी भी jio prepaid plan पर active हैं।